साइबर ठग ने खुद को फौजी बताकर कैटरिंग का काम दिलाने के नाम पर ठग लिए 50 हजार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, जांच शुरू
देहरादून । साइबर ठग ने फौजी बनकर कैटरिंग का काम करने वाले एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये ठग लिए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि सेवलाकलां निवासी जसपाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 25 फरवरी को उनको एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को फौजी बताया और 350 व्यक्तियों के खाने की डिमांड की। आरोपित ने 28 फरवरी को बुकिंग कंफर्म की। इसके बाद ठग ने 50 हजार रुपये एडवांस देने के लिए उनका गूगल पे नंबर मांगा। आरोपित ने पैसे डालने के बजाए उन्हीं के खाते से 50 हजार उड़ा दिए।