शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ली एनएच अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश
ऋषिकेश । आज बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान नंदू फार्म में पानी भरने की समस्या का निदान न होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। शुक्रवार को हुई बैठक में अग्रवाल सर्वप्रथम नेशनल हाईवे के अधिकारियों से नंदू फार्म में पानी भरने की समस्या पर रिपोर्ट मांगी। जिस पर अधिकारी उचित जवाब नहीं दे सके। इस पर कैबिनेट मंत्री ने नाराजगी जतायी। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि लंबे समय से नंदू फार्म में जल भराव की समस्या बनी हुई है, स्थानीय लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए पूर्व में इसके निदान के लिए होल बनाने के निर्देश दिए थे। मगर तय समय के भीतर समस्या का निदान नहीं हुआ। उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही से काम न करने को कहा। इसके लिए अधिकारियों ने एक हफ्ते का समय मांगा। श्री अग्रवाल ने एक हफ्ते के भीतर जलभराव की समस्या के निदान के निर्देश दिए। कहा कि जनता को सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की समस्या को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से कोयल घाटी से त्रिवेणी घाट तक फोरलेन, नेपाली फार्म से चंद्रभागा तक इंटरलॉक टाइल्स के कार्यों में निम्न स्तर की गुणवत्ता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान आनन फानन में किये गए कार्यों में क्वालिटी को नजरअंदाज किया गया, जिससे सरकारी खजाने 8 करोड़ 39 लाख रुपयों की बंदरबाट की जा सके। कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर कोई कोताही नहीं की जाएगी। इस मौके पर नेशनल हाईवे की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल, सहायक अभियंता शिव सिंह रावत, अपर सहायक अभियंता छत्रपाल सिंह मौजूद रहे।