अवैध खनन पर चार स्टोन क्रशर सीज, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के निर्देश पर हुई कार्रवाई

हरिद्वार। तहसील हरिद्वार के इब्राहिमपुर क्षेत्र से मिल रही अवैध खनन/ भंडारण की सूचनाओं के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किये।जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशो के क्रम में आज हरिद्वार जनपद के इब्राहिमपुर क्षेत्र के 04 स्टोन करेस्रो पर छापेमारी कर अवैध भंडारण/परिवहन पाए जाने नायब तहसीलदार हरिद्वार गिरीश तिवारी, राजस्व एवं खान अधिकारी रवि नेगी के संयुक्त दल द्वारा प्राप्त शिकायतो के दृष्टिगत कड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के श्री दुर्गे, श्री गंगे, श्री राम एवम महावीर स्टोन करेस्र को अवैध भंडारित उपखनिज पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया साथ ही लाखो का जुर्माना भी लगा दिया गया।खनन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध खनन/ भंडारण अथवा परिवहन के मामलों में किसी भी अवैध खननकर्ता को बख्शा नही जाएगा।पिछले 20 दिनों से ऐसे स्टोन क्रेशर ऊपर कार्रवाई जारी है । जिनके द्वारा अवैध भंडारण किया गया है इस कार्रवाई के तहत लक्सर, बुग्गावाला, हरिद्वार क्षेत्र के कई अवसरों पर प्रशासन कार्रवाई कर चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share