छात्रों में रचनात्मकता उत्पन्न करने पर सम्मानित, कंगारूस ऑल इंडिया आर्ट कम्पीटिंशन मुम्बई द्वारा नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर के प्रधानाचार्य, ड्राईंग टीचर समेत 108 छात्र-छात्राएं सम्मानित
खानपुर। कंगारूस ऑल इंडिया आर्ट कम्पीटिंशन मुम्बई द्वारा नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता, ड्राईंग टीचर कुशमणि चौहान समेत 108 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय मोस्ट एक्टिव अवार्ड भी प्रदान किया गया।
कालेज प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने बताया कि मुम्बई की कंगारूस संस्था द्वारा छात्रों में रचनात्मकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष ऑल इंडिया स्तर पर ड्राईंग, हैण्ड राइटिंग तथा अन्य प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाती है। सत्र 2021-22 में नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर की ड्राईंग टीचर कुशमणि चौहान के अथक प्रयासों से विद्यालय के 108 छात्र-छात्राओं ने ड्राईंग कम्पीटिशन में प्रतिभाग किया जिसके लिये कला अध्यापिका तथा प्रधानाचार्य को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कलरिंग कम्पीटिशन, मेहंदी मेकिंग कम्पीटिशन, कार्टन मेकिंग कम्पीटिशन, ग्रीटिंग कार्ड कम्पीटिशन, हैण्ड राइटिंग कम्पीटिशन में तुषार को डिक्शनरी, कम्पास बाक्स व स्मृति चिह्न, पारूल को बैटमिन्टन व स्मृति चिह्न, मोहित, निशान्त, अंश चौधरी, नितेश, आंरजू, तुषार, विधि, दीपांशु, को लिटिल स्टार अवार्ड व स्मृति चिह्न तथा अलका व साक्षी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में चैस बौर्ड गिफ्ट किये गये। साथ ही 95 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी है।