पृथ्वी को बचाने को पौधारोपण के साथ जल सरंक्षण जरूरी, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक रूड़की में पृथ्वी दिवस (अर्थ डे ) समारोह का आयोजन

रुड़की। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक रूड़की में पृथ्वी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य समारोह विद्यालय के प्रातः कालीन सभा में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय भवन अनुसन्धान संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ अतुल अग्रवाल रहे| सर्वप्रथम प्राचार्य वी के त्यागी ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुस्तक देकर किया । अतिथि का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में प्राचार्य वी के त्यागी ने बताया कि अर्थ डे या पृथ्वी दिवस एक तरह से पूरी दुनिया में एक साथ मनाया जाने वाला एक वार्षिक आयोजन है, जिसे पूरे विश्व में 22 अप्रैल के दिन एक साथ मनाते है । हमें इससे पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव का पता चलता है। जीवन संपदा को बचाने के लिए पर्यावरण को ठीक रखने के बारे में जागरुक रहना आवश्यक है।| प्राचार्य वी के त्यागी ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए ये जरुरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायें तथा उनका संरक्षण करें ।कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि डॉ अतुल अग्रवाल के साथ प्राचार्य श्री वी के त्यागी तथा उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह एवं सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने पृथ्वी बचाने के लिए पौधारोपण तथा उनके संरक्षण की शपथ ली । तत्पश्चात प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों को बचाने के ऊपर एक लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया । प्राथमिक विभाग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए हवा, पानी तथा पेड़ों को बचाने के लिए जागरूक किया ।विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अतुल अग्रवाल ने कहा कि प्राकृतिक सम्पदा सीमित है, और हमें इनका उपयोग सावधानी से करना चाहिए | प्रकति संरक्षण के लिए एक ट्रस्टी की तरह प्राकृतिक सम्पदा को अगली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखना हमारा दायित्व है |हमें हवा पानी को शुद्ध रखना है, जिसके लिए पेड़ों को लगाना और उनको संरक्षित रखना हमारा परम कर्तव्य है । वृक्ष मानव के सच्चे मित्र है । ये मानव को दैहिक , दैविक और भौतिक तीनो तापो से मुक्ति दिलाने में सहायक है । अगर हम वास्तव में सच्चे मायने में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छा जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि डॉ अतुल अग्रवाल के साथ प्राचार्य वी के त्यागी, उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह एवं शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने पौधारोपण किये | ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है।ऑनलाइन पुस्तकालय ब्लॉग के माध्यम से भी पौधारोपण के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अबतक 4000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया है ।इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का जैसे पृथ्वी बचाओ प्रतिज्ञा, प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जिसके परिणाम निम्नांकित है : कक्षा 2 से 5 में चित्रकला प्रतियोगिता में आराध्या (4 अ ) ने प्रथम , अक्षत चंद (3 स ) ने द्वितीय एवं विराज (3 स ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | |कक्षा 6 से 8 वर्ग में – चित्रकला प्रतियोगिता में तनु (7 अ), ने प्रथम, प्रियंवदा (8 स ) एवं प्रिया (6 स) ने द्वितीय एवं आरव (6 स) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 9 से 12 वर्ग में – चित्रकला प्रतियोगिता में अंशिका ( 12 स ), ने प्रथम, एवं हर्षिता (9 अ ) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।भाषण प्रतियोगिता में प्रिया ( 10 स ), ने प्रथम, शताक्षी चौहान (7 स ) ने द्वितीय एवं रिया शुक्ला (7 स) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।निबंध प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 वर्ग में – में आराध्य ( 7 अ ) ने प्रथम स्थान , इशिका गुरुंग (7 अ ) ने द्वितीय स्थान, तथा वैष्णवी पोसवाल (7 अ ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |सेल्फी विथ प्लांट प्रतियोगिता वीर प्रताप सिंह ( 6 स ), जिन्तु राय ( 10 अ ) एवं आयुष प्रसाद ( 6 ब ) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लघु नाटिका प्रतियोगिता में आयुष प्रसाद ( 7 ब ) ने प्रथम, श्रेया ( 7 ब ) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने कहा कि प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे पृथ्वी को बचाने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। उदाहरण के लिए पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष पूनम कुमारी ने किया। इस अवसर पर अलका अग्रवाल, पूनम कुमारी, कुसुम पन्त, रितु बत्रा, राखी दायमा, विवेक कौशिक, तथा सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share