उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा के किए एडमिट कार्ड जारी, सात मई से दस मई के बीच आयोजित की जाएगी परीक्षा
देहरादून । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा प्रदेश में सात मई से दस मई के बीच आयोजित की जाएगी। आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह के मुताबिक, सात मई को पहली पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा होगी। आठ मई को पहली पाली में सिविल इंजीनियरिंग प्रथम और दूसरी पाली में द्वितीय पेपर होगा। नौ मई को पहली पाली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रथम और दूसरी पाली में द्वितीय पेपर होगा। दस मई को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग प्रथम का पेपर पहली पाली में होगा, जबकि द्वितीय पेपर दूसरी पाली में होगा। सभी उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि वह वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। अलग से किसी को भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा (उत्तराखंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम) 23 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। आयोग ने इंजीनियरिंग विषयों में चार बेसिक फंक्शन वाले कैलकुलेटर ले जाने की इजाजत दी है। इसके अलावा किसी भी तरह का लॉग टेबल या अन्य गणना उपकरण परीक्षा में प्रतिबंधित रहेगा।