रुड़की क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

रुड़की । कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस को दोनों हादसों में कोई तहरीर नहीं मिली है। पहली सड़क दुर्घटना नारसन हाईवे पर मंगलवार सुबह घटी। बालेंद्र (42) पुत्र हुकम सिंह निवासी तलहेड़ा थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर और जितेंद्र 38 पुत्र मदन सिंह निवासी कूकड़ा मंडी मुजफ्फरनगर यूपी नारसल कलां स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में काम करते थे। बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक में सवार होकर काम पर जा रहे थे। इस दौरान विपरित दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दूसरी घटना मंगलवार सुबह 4:30 बजे नेशनल हाईवे पर लिब्बरहेडी गांव के निकट घटी। कार सवार अमर पुत्र राज सिंह निवासी जड़ौदा दिल्ली हरिद्वार की ओर जा रहा था। जैसे ही कार लिब्बरहेड़ी गांव के पास पहुंची, चालक का कार से संतुलन खो बैठा और कार डिवाडर पर चढ़ते हुए दूसरी साइड चली गई। इस दौरान उनकी कार दिल्ली की ओर जा रही कार से जा टकराई। हादसे में दूसरी कार के चालक विनोद पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम बड़ोली थाना राई जिला सोनीपत और कार में बैठे एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे में दोनों चालक और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने विनोद पुत्र फूल सिंह ग्राम बड़ोली, थाना राई जिला सोनीपत को मृत घोषित कर दिया। एसएसआई रफत अली ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना को लेकर उनके परिजनों को अवगत करा दिया है। उनका कहना है कि अभी किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share