लाॅकडाउन का पालन करें सभी लोग, घरों के बाहर ना निकलें आवश्यक कार्य हेतु ही आए: सुबोध राकेश, भाजपा नेता ने वितरित किए सेनेटाइजर
भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने क्षेत्र में घर-घर जाकर सनराइजर वितरित किए। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से लॉक डाउन का पालन करने एवं सावधानी बरतने के लिए कहा उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों पर ही बने रहे इससे लड़ने के लिए मात्र एक ही उपाय है कि अपने घरों में लोग सुरक्षित रहें तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने भगवानपुर नगर पंचायत में सभी अधिकारियों को साफ-सफाई ढंग से रखने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी लोगों को जागरुक कर रहे हैं। क्षेत्र मे प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश भी यही काम कर रहे हैं वह घर-घर जाकर लोगों को इससे बचने के लिए जागरुक कर रहे।