हरिद्वार में गुरुवार से खनन पर लगी रोक, आदेश का उल्लंघन किया तो होगी सख्त कार्रवाई
हरिद्वार । मानसून सीजन में गंगा और अन्य नदियां में बढ़ने वाले जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने चुनाग और मिट्टी की खुदाई पर आज से रोक लगा दी है। यह रोक अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगी। डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देश पर आरबीएम चुगान, मिटटी खुदाई के लिए दी गई अनुमतियों रोक लगाई गई है। 30 जून की शाम से तत्काल खनन कार्य बन्द करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर अवैध खनन माना जायेगा। उत्तराखंड उपखनिज परिहार नियमावली एवं भारतीय दण्ड संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी।