रुड़की । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम ने रुड़की में सिगरेट और गुटका कारोबारियों के कर चोरी पकड़ी। चार टीमों ने एक साथ छापे मारे। करीब पच्चीस लाख का माल पकड़ा गया है। जीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ कारोबारी बिना जीएसटी नंबर के लाखों का सामान मंगवा रहे हैं। जीएसटी की एसआईटी ने रामनगर और मेन बाजार में एक साथ छापेमारी की। रामनगर में सिगरेट कारोबारी के प्रतिष्ठान, घर और गोदाम में छापा मारा गया। एक टीम ने मेन बाजार में गुटका कारोबारी के प्रतिष्ठानों को खंगाला। दोनों जगह से टीमों ने माल को जब्त कर कब्जे में ले लिया।जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर अभय पांडेय ने बताया कि कारोबारियों ने 2019 में जीएसटी नंबर बंद करा दिए थे। उसके बाद भी वह लगातार कारोबार कर रहे थे। बिना बिल के सामान खरीद और बेच रहे थे। बताया कि जब्त किए गए माल की कीमत का आंकलन किया जा रहा है।
Leave a Reply