हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन जन तक पहुँचाने के लिए तिरंगा कार्यक्रम जागरूकता रैली निकाली
रुड़की। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन जन तक पहुँचाने के लिए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, रूडकी के स्काउट गाइड के छात्र – छात्रों द्वारा रैली निकाली गयी । यह रैली विद्यालय के आस-पास के गाँव और मोहल्ले तक निकाली गयी |हर घर तिरंगा अभियान एक सरकार द्वारा बनायीं योजना है। इस योजना का लक्ष्य भारत के हर घर तिरंगा लहराने का है। देश की पूरी जनता के लिए सरकार की यह अपील है कि वह 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लहराएं। प्राचार्य वी के त्यागी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आज़ादी के 75वें साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आरंभ किया है। इस अभियान के माध्यम से देश के नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना और देश के लिए प्रेम जागरूक करना है साथ ही हमारे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को पैदा करना है। ताकि देश का हर देशवासी अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे खड़ा रह सके। इस कार्यक्रम में उप प्राचार्या अंजू सिंह के साथ स्काउट गाइड के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।