भगवान श्रीकृष्ण का जीवन दर्शन सर्वकालिक प्रासंगिक: गौरव गोयल, श्रीकृष्ण छठी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
रुड़की । भारत विकास परिषद शाखा रुड़की की ओर से सिविल लाइंस स्थित एक होटल में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन दर्शन सर्वकालिक प्रासंगिक है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। कार्यक्रम में हरियाली तीज, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस आदि पर्व को लेकर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। नृत्य एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए। अध्यक्ष सावित्री मंगला, शालिनी जैन, पूजा गुप्ता, सुभाष गर्ग, वरुणा, आशा चंद्रा, मोहिनी जैन, अर्पण, शालिनी गोयल, रजनी गोयल, रचना अग्रवाल आदि ने भी पर्वों को लेकर अपनी शुभकामनाएं दी।इस मौके पर अशोक कुमार, पंकज गर्ग, सत्येंद्र गोयल, रचना, रजनी, बबीता सिंघल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। परिषद की ओर से अतिथि गणों का सम्मान किया गया तथा बच्चों एवं महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।