अतिक्रमण हटाने पर भाजपा नेता ने ट्रांसफर की धमकी दी, अतिक्रमण हटाने पहुंची तहसील प्रशासन की टीम को अभियान रोकने को कहा
रुड़की । कलियर में धनौरी रोड से अतिक्रमण हटाने पहुंची तहसील प्रशासन की टीम को एक व्यक्ति ने अभियान रोकने को कहा। उसने खुद को भाजपा से जुड़ा बताया। टीम में शामिल लेखपाल ने अभियान रोकने से इनकार कर दिया। जिस पर कथित नेता ने तहसीलदार के सामने ही लेखपाल को स्थानांतरित कराने की धमकी दे डाली। तहसील प्रशासन, दरगाह प्रबंधन व यूपी सिचाई विभाग की टीम इन दिनों मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटा रही है। मंगलवार को भी टीम को विरोध झेलना पड़ा था। बुधवार को टीम दरगाह क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर धनौरी रोड पर पहुचीं तो एक व्यक्ति आया। उसने खुद को भाजपा का नेता बताया और अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने को कहा। जिस पर वहां मौजूद लेखपाल ने ऐसा करने से मना कर दिया और उच्च अधिकारियों से वार्ता करने को कहा। जिस पर अपने कथित नेता ने लेखपाल का ट्रांसफर करवाने की धमकी दे डाली। लेखपाल अनुज यादव ने बताया कि एक युवक आकर अपने आप को भाजपा से जुड़ा बताया और एक जनप्रतिनिधि का नाम लेते हुए शाम तक ट्रांसफर कराने की धमकी देकर चला गया। तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि अतिक्रमण हटाया जा रहा है। किसी के भी दबाव में अभियान नहीं रोका जायेगा।