समस्याओं को लेकर प्रधान संगठन ने ब्लॉक कार्यालय पर ताला लगाकर किया धरना-प्रदर्शन

भगवानपुर । प्रधान संगठन के लोगो ने विकासखंड कार्यालय पहुंच कर ग्राम प्रधानों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर खंड विकास कार्यालय भगवानपुर के मुख्य गेट पर तालाबंदी करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में संगठन के लोगों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेजा । बुधवार को प्रधान प्रधान संगठन की अध्यक्ष प्रतिनिधि सूर्यकांत सैनी के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक का जलने पर इकट्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए नारेबाजी की साथ ही संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी मांगों से अवगत कराते हुए बताया कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां भिन्न होने के कारण अधिकांश क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या उत्पन्न होती है, जबकि प्रदेश सरकार द्वारा सभी विकास कार्यों को ओनलाईन किये जाने के आदेश जारी किये गये है। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना एक ऐसी योजना है। जिससे गांव के लोगों को रोजगार मिलता है। परंतु इसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 20 से अधिक कार्यों को नहीं किया जाता है। जिससे कि ग्राम पंचायत क्षेत्रों का विकास कार्य नहीं हो पाता है साथ ही कई फाइलों का समय से भुगतान भी नहीं हो पाता है। जिससे ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं भुगतान की समस्या बनी रहती है। केंद्र से ग्राम पंचायतों को मिलने वाली 15 वित्त धनराशि का आज तक ग्राम पंचायतों को भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि वर्तमान वित्त वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना पर एक भी कार्य नहीं हुआ है। साथ ही प्रधानों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई कि अगर एक सप्ताह में उनकी मांगों पर पुनः विचार नहीं किया जाता है, तो उत्तराखंड के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय में समस्त प्रधानों द्वारा धरना जारी किया। धरना कार्यक्रम में, कर्णपाल सिंह सैनी, मुनीर आलम, सुशील कुमार, निशा, राहुल सैनी, रवि चौधरी, कन्हैया, रवि, रिहाना,नमन्या,कन्हैया आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share