दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक दिया, मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
हरिद्वार । दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देने के आरोप में विवाहिता ने पति पर कोर्ट के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। रानीपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में विवाहिता ने बताया कि उसका निकाह पिछले साल अमन निवासी मोहल्ला पठानपुरा नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी के साथ हुआ था। परिवार ने दहेज भी दिया था लेकिन बुलेट मोटरसाइकिल एवं कई लाख की मांग को लेकर ससुराल पक्ष उसका उत्पीड़न कर रहा था। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, सास, ससुर, ननंद, ननदोई ने उसके साथ मारपीट कर दी थी और पति ने तीन तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया था। आरोप है कि उसकी पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया गयाथा, जिसके बाद वह अपने मायके आ गई थी। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी पति अमन, सास यासमीन, ननद चांद, ननदोई मुकीम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।