क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी: राजीव शर्मा
क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी: राजीव शर्मा
शिवालिकनगर। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने 50 दिन 50 काम के 36वें दिन सुभाष नगर में डी-5 की सड़क व नाली निर्माण कार्य पूजनोपरांत प्रारंभ कराया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सुभाष नगर के अंतर्गत अभी कुछ दिन पूर्व ही अनेक विकास कार्य पूरा होने पर उनका लोकार्पण किया गया और आज भी कालोनी में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया हैं और जो शेष सड़कें रह गयी हैं उनका कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाने का भाजपा सरकार का वायदा धरातल पर नजर आ रहा हैं राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में हमारा प्रयास है नगर पालिका का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे और इसी इच्छाशक्ति से हम पूरे नगर पालिका क्षेत्र में विकास के कार्य कर रहे। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को जल भराव से मुक्ति मिलेगी व आवागमन सुगम होगा ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद बबीता देवी, मंडल मंत्री गौरव रौतेला, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, वेदान्त चौहान, प्रतिभा बहुगुणा, आनंद पटेल, अमित कुमार ,अनीता देवी, विजेंद्र कुमार, लक्ष्य पटेल ,रोबिन सैनी, अतुल कुमार ,पवन यादव मिल्की राम , रामपाल रावत, सरिता नेगी , अनेक क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।