हरिद्वार जिले में दो थाने, 4 पुलिस चौकी की जाएगी स्थापित, भगवानपुर थाने में 2 दिन बैठेंगे सीओ मंगलौर
भगवानपुर । थाने में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा जनसंवाद किया गया।
जिसमें धनोरी के एक व्यक्ति द्वारा दमकल चौकी बनाने की मांग की गई। वही सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र, तथा सुनहरा ,रायपुर,रामनगर, क्षेत्र में चौकी बनवाने की मांग की गई। तथा लोगों ने साइबर क्राइम को सबसे भयानक क्राइम बताया, कहा कि इसकी रोकथाम के लिए उठाए जाए सख्त कदम, वही हददीवाला निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि , क्षेत्र में एक पुलिस चौकी का निर्माण किया जाए, हददीपुर क्षेत्र खनन क्षेत्र है, जिस वजह से खनन माफिया अपने वाहनों को अनियंत्रित होकर दौडाते हैं। जिससे कई बार लोगों की जान माल का नुकसान हुआ है ।वही रुड़की क्षेत्र के एक व्यक्ति ने गली मोहल्लों से पटाखों के गोदाम, व दुकानो को हटाने की गुहार लगाई है। तथा कुछ लोगों ने हाईवे पर गलत दिशा में वाहन दौड़ाने की भी शिकायत की है। और हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए, हाईवे अथॉरिटी द्वारा जो अधूरे कार्य छोड़े गए हैं उन्हें जल्द पूरा कराने, तथा दुर्घटना को रोकने की गुहार लगाई है। भगवानपुर निवासी अंकुश पंडित ने गोकशी पर लगाम लगाने की गुहार लगाई है। रश्मि चौधरी व भगवानपुर के पार्षद मांगेराम ने बताया कि स्कूलों की छुट्टी होने के पश्चात स्कूलों के बाहर खड़े असामाजिक तत्व, स्कूल से निकलने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम देने का काम करते हैं। छुट्टी के वक्त स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस की तैनाती आवश्यक है। वही रुड़की पार्षद किरण भाटिया ने रुड़की में अधिक अपराध होने की शिकायत की है, बताया कि रुड़की में जिस तरह से गोली कांड हुआ है, रुड़की शहर की व्यवस्था खराब हो रही है। इस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। वही बताया कि गली मोहल्लों सड़कों पर बच्चे पटाखा बाइक चलाकर लोगों में भय व्याप्त करने का काम कर रहे हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। किसान यूनियन की ओर से नारसन पुलिस चौकी को थाने में बदलने की गुहार लगाई गई है। बताया कि नारसन एक बहुत बड़ा क्षेत्र है, जहां पर थाना होना अनिवार्य है। लोगों ने भगवानपुर थाने को कोतवाली बनाने की भी गुहार लगाई है ।और बताया कि बुग्गावाला थाने एकमात्र थाना है, जिस पर एक सीओ तैनात किया गया है। जबकि भगवानपुर में तहसील होने के साथ-साथ थाने को कोतवाली, तथा तहसील में सीओ की तैनाती की जानी चाहिए ।लोगों को सी ओ ऑफिस पहुंचने के लिए काफी लंबी दौड़ लगानी पड़ती है। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी भगवानपुर में ही सीओ की तैनाती कराए जाने की वकालत की है। और गुहार लगाई थी अगली बार का कार्यक्रम भगवानपुर थाने में नहीं बल्कि भगवानपुर कोतवाली में किया जाएगा। इस दौरान पुलिस महानिदेशक से अपनी गुहार लगाने के लिए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल भी देखा गया। कुछ लोग अपनी बारी का इंतजार करते-करते अपना आपा खो बैठे। जिसमें पुलिस महानिदेशक ने उन्हें रोककर उनकी समस्याएं पूछी ,और उसका जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। बताया कि लंढौरा और नारसन को जल्द ही थाना बनाया जाएगा। जिसकी एक रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजने का काम किया जाएगा। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि सुनहरा सलेमपुर रायपुर अन्य क्षेत्र में सर्वे कराकर चौकिया निर्धारित कराई जाएं। वही कलियर क्षेत्र में जब तक स्थाई फायर स्टेशन नहीं बनता है, तब तक रुड़की फायर स्टेशन यूनिट से एक दमकल की गाड़ी कलियर थाना क्षेत्र में तैनात रहेगी। वही बताया कि हर थाने में महिला डेस्क स्थापित की जाएगी, महिलाओं के साथ साथ वह अन्य मामलों को भी सुनने का काम करेंगे। और फरियादी को उसकी रिसीविंग कॉपी भी दी जाने की व्यवस्था की जाए। और ड्रग पर सख्त लहजे में निर्देश दिए कि जितने भी ट्रक माफिया हैं, उन सभी की संपत्ति जप्त की जाए ।
बताया कि स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी में नशे का कारोबार फल और फूल रहा है, नशे पर भारी चोट पहुंचाने होगी, जिससे भगवानपुर क्षेत्र को जल्द से जल्द नशे से मुक्ति मिल सके। वही बताया कि घर से बाहर रहने वाली महिलाओं में छात्र छात्र छात्राओं को गोरा शक्ति ऐप डाउनलोड करना चाहिए, और कोई भी परेशानी होने पर उस पर अपनी शिकायत दर्ज करानी आवश्यक है। जिससे महिलाओं को शिक्षा प्रदान की जा सके। इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक देशराज कंरणवाल ,डीआईजी करण नगन्याल, एसएसपी अजय सिंह, सुबोध राकेश, देवेंद्र अग्रवाल, मास्टर सत्यपाल, रश्मि चौधरी, एस के सचान, राव फरमूद, राशिद प्रधान, नासिर परवेज, पवन त्यागी, आदि मौजूद रहे।