डाडा जलालपुर में शोभायात्रा पर अभी फैसला नहीं, डीएम ने कहा- सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद लिया जाएगा फैसला
भगवानपुर । हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर संवेदनशील गांव डाडा जलालपुर में डीएम और एसएसपी ने दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की। स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर प्रशासन शोभायात्रा को लेकर जरूरी निर्णय लेगा।
सोमवार को पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी भगवानपुर थाने पहंचे। दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर बातचीत की। इसमें एक पक्ष को शोभायात्रा शांतिपूर्वक निकाले जाने का भरोसा देते रहे। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि डाडा जलालपुर मामले को लेकर दोनों पक्षों से बातचीत की गई है। उसके बाद प्रशासन की एक टीम गांव भेजी गई है। इसमें कुछ जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है। सभी मुद्दों पर विचार करने पर ही निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह, एडीएम प्रशासन पीएल शाह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर बीएस चौहान, इंस्पेक्टर राजीव रौथाण आदि मौजूद रहे।