हकीमपुर तुर्रा गांव में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा, ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा

कलियर/ इमलीखेड़ा । हनुमान जन्मोत्सव पर हकीमपुर तुर्रा गांव में ग्रामीणों की ओर से शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भगवान हनुमान जी जैसा भक्त सृष्टि में दूसरा कोई नहीं हुआ। प्रभु श्रीराम की भक्ति ने उन्हें वह स्थान दिलाया जो दूसरे किसी भी भक्त को प्राप्त नहीं हुआ। हनुमान जी का समर्पण, निश्छलता और प्रेम प्रभु श्री राम के इतने नजदीक ले गया कि उन्हें भगवान का सबसे प्रिय होने का गौरव प्राप्त हुआ। सुख हो या दुख हनुमान जी चट्टान की तरह श्री राम के साथ खड़े रहे। यही नहीं माता सीता का पता लगाने से लेकर युद्ध के समय भी हनुमान जी महराज का पराक्रम देखने को मिला।

राक्षसों के बीच लंका में माता सीता का भरोसा जीतने में वे कामयाब हुए और श्री राम सीता के बीच की सबसे मजबूत कड़ी संदेश वाहक के रूप में कार्य किए। इस मौके पर राहुल सैनी, प्रमोद सैनी, नीपन सैनी, अर्जुन, सुबोध, पप्पन, राहुल राही, मनीष, सोनू, नीटू सिंह, राजू सैनी, प्रदीप कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share