रुड़की में बाल विकास विभाग कर्मी का घर जलकर स्वाहा, 16 लाख रुपये से अधिक का नुकसान

रुड़की । आग लगने से सरकारी कर्मी का घर जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने से 16 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार का हाल-चाल जानने के लिए लोग दिनभर वहां आते रहे।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी नूरी कामरा बाल विकास विभाग में हेल्पर के पद पर कार्यरत हैं। देर रात 2:30 बजे के आसपास घर में आग लगने से धुआं उठे लगा। परिवार कुछ समझ पाता उससे पहले ही चंद मिनटों में घर में भयंकर आग लग गई। परिवार के लोग शोर शराबा मचाकर घर से बाहर निकलने लगे।
शोर सुनकर आस पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। परिवार ने अपने परिचितों को भी सूचित कर मौके पर आने के लिए कहा। लोगों और पीड़ित परिवार ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिए लेकिन आग परिवार के काबू से बाहर हो गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share