हरिद्वार में अवैध रूप से बन रहीं तीन कॉलोनियां सील, एक प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन के खिलाफ कार्रवाई की गई
हरिद्वार । बिना नक्शा पास कराए ज्वालापुर और जगजीतपुर में अवैध रूप से बनाई जा रही तीन कॉलोनियों को एचआरडीए की टीम ने सील कर दिया है। इसमें एक प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जिलाधिकारी और हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय के आदेश पर अवैध सम्पत्तियों को सील की जा रही है। इसी क्रम में कई लोगों को नोटिस दिया गया था। एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को प्रॉपर्टी डीलर अप्पू वालिया की ओर से शनिदेव चौक से आगे मातृ सदन रोड जगजीतपुर हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कॉलोनी को सील किया है। इसके अलावा नगर निगम डम्पिंग जोन से थोड़ा आगे सराय रोड हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कॉलोनी और मोहम्मद राशिद द्वारा रामानुज इंस्टीट्यूट के सामने नवोदय नगर हरिद्वार में विकसित की गई कॉलोनी को सील किया गया है। अवर अभियंता आकाश जगूड़ी, क्षेत्रीय सुपरवाइजर आशु, ललित कुमार, सतकुमार आदि प्राधिकरण स्टाफ ने सीलिंग की कार्रवाई की है। उधर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।