ट्रैक्टर चोरी की झूठी सूचना पर हुई कार्रवाई, अवैध खनन का रेत होने से उसे छिपाया गया था
लक्सर । टाइल्स फैक्ट्री के भीतर से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने की सूचना पर पुलिस ने छानबीन की। पता चला कि ट्रैक्टर चोरी नहीं हुआ है, बल्कि उसमें अवैध खनन का रेत होने से उसे छिपाया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेने के बाद अवैध खनन में सीज कर दिया है।
निहंदपुर के नदीम पुत्र मुस्तकीम ने पुलिस को सूचना दी कि सुल्तानपुर की टाइल्स फैक्ट्री में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को किसी ने चुरा लिया। इस पर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल सिपाही महेंद्र और अनिल को लेकर वहां पहुंचे और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर पता चला कि गंगा से ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध खनन से रेत भरकर वह पथरी की ओर जा रहा था। रास्ते में गश्ती पुलिस को देखकर ट्रैक्टर ट्राली को टाइल्स फैक्ट्री में छिपा दिया था।