एनसीसी कैडेटों और जवानों ने की गंगा घाटों की सफाई, कहा-सबको सफाई पर ध्यान देना चाहिए
रुड़की । विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी व 9 जाट रेजीमेंट (135 इन्फेंट्री ब्रिगेड) के जवानों ने गंग नहर के तटों पर सफाई अभियान चलाया।
84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के दिए गए दिशा निर्देश पर बीएसएम पीजी कॉलेज के कैडेटों ने 9 जाट रेजीमेंट के सैनिकों के साथ सफाई की। निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य पर पूजन व प्याऊ लगाकर शरबत पिलाने का कार्यक्रम गंगा घाटों पर आयोजित किया गया था। जिससे घाटों पर दोनों ओर गिलास आदि पड़े थे। एनसीसी कैडेट, सैनिकों को नगर निगम की ओर से भी सहयोग दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. गौतम वीर ने कहा कि सबको सफाई पर ध्यान देना चाहिए। गंगा सफाई कार्यक्रम का आयोजन रवि कपूर की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर सूबेदार पंकज पाल, हवलदार गजेंद्र सिंह, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, एसयूओ खुशी पंवार, कैडेट कंचन, रौनक, विशू त्यागी आदि मौजूद रहे।