भेल मजदूर कल्याण परिषद का 33वें दिन भी सेवा कार्य जारी, वितरित किए गए खाने के 1250 पैकेट
हरिद्वार । भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक के द्वारा आज 33वें दिन भी जरूरतमंद परिवारों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। 1250 परिवारों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराने के बाद इंटक के पदाधिकारियों, सदस्यों और सहयोगियों ने कहा कि किसी भी परिवार को के सामने खाने की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। आज भोजन निर्मल बस्ती निकट शिवालिक नगर,कृष्णा नगर कालोनी हेत्तमपुर,सुभाष नगर निकट डीपीएस, भेल,नवोदय नगर रोशनाबाद, ज्वालापुर,रामधाम कालोनी,लेवर कालोनी सेक्टर5 भेल,के चिन्हित जरूरतमन्द लोगो मे वितरित करवाये गए। जानकारी के मुताबिक कार्यालय पर आने वाले उपनगरी के पास के क्षेत्र के कुछ जरूरतमन्द परिवारो को भी कार्यालय पर भोजन दिया गया। संगठन के महामन्त्री राजबीर सिंह द्वारा उन्हें जागरूक करते हुए कहा गया कि वे हाथो को बार-बार धोते रहे,सामाजिक दूरी बनाए रखे व मास्क लगा कर ही बाहर निकले।