शिवालिक नगर पालिका में डेंगू के मच्छरों से बचाव के लिए कराया दवाइयों का छिड़काव, पालिकाध्यक्ष ने कहा-क्षेत्रवासी से अपने आस-पास रखे सफाई

शिवालिक नगर । नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में नवोदय नगर में डेंगू के बचाव के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया गया और कीटनाशक दवा व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव का कार्य करवाया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी पी. एल. शाह भी मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि लगातार पूरे नगर पालिका क्षेत्र में डेंगू को देखते हुए क्रमवार प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक दवा का छिड़काव का कार्य करवाया जा रहा है और निरन्तर करवाया जाएगा। इसी क्रम में आज नवोदय नगर में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवाया गया व क्षेत्रवासियों को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी पानी इकट्ठा न होने दें और दवाई का छिड़काव निरन्तर होता रहे ताकि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि विशेष ध्यान देने की बात है कि डेंगू का लार्वा सिर्फ साफ पानी में पैदा होता है इसलिए अपने आस-पास साफ-सफाई रखें कूलर, गमले, पानी की टंकी को निरन्तर साफ रखें, दूषित पानी जमा न होने दें, जमा पानी में दवा डालें, मच्छरों से बचाव के लिए मच्छर दानी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा। नगर पालिका द्वारा जो भी कार्य होने हैं उन्हें शीघ्रता से करवाया जा रहा है ताकि हमारा क्षेत्र स्वच्छ सुंदर व स्वस्थ रहें सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आस-पास किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी हो नगर पालिका को अवश्य सूचना करें ताकि समस्या का उचित समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने घर में या आसपास साफ पानी इकट्ठा ना होने दें तो निश्चित ही डेंगू को हरा देंगे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, मंडल मंत्री अशोक शर्मा, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री देव विख्यात भाटी, भानूप्रताप सिंह, सुधांशु राय, प्रदीप चंदेल, अंकित गुज़र, भागेश्वरी, विक्रम बहल, पंकज सैनी,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share