पीली पड़ाव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों ने उठाया अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने का मामला
बहादराबाद । ग्राम पीली पड़ाव में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीणो ने सरकारी स्कूलों में अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के छात्रों को वजीफा न मिलने की समस्या बताई।
एडीएम ने नियमानुसार संबंधित छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाए जाने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए। ग्रामीणों ने बारात घर बनाए जाने की मांग भी उठाई। खंड विकास अधिकारी को यह मामला देखने को कहा गया। अपर जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा कर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में बीडीओ मानस मित्तल, नायब तहसीलदार मधुकर जैन, राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक रामनाथ, देवेश घिल्डियाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज चौहान, अनुज कुमार मौजूद रहे।