डॉ. प्रवीण तोगड़िया बोले-छुआछूत मुक्त भारत, समरस-जातिभेद मुक्त समाज का निर्माण करेगा अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल, एक दिवसीय राष्ट्रीय बैठक व दो दिवसीय कार्यकर्ता महासम्मेलन सम्पन्न
हरिद्वार । अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं की संस्कृति, धार्मिक, आर्थिक अधिकारों को आवाज और मंच देने का कार्य परिषद करेगी। रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल की एक दिवसीय राष्ट्रीय बैठक व दो दिवसीय कार्यकर्ता महासम्मेलन भूपतवाला में सम्पन्न हुआ।
महासम्मेलन में तोगड़िया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल छुआछूत मुक्त भारत, समरस-जातिभेद मुक्त समाज का निर्माण करेगा। केन्द्रीय उपाध्यक्ष सावित्री चन्द, केन्द्रीय सह संगठन महामंत्री ईश्वरी प्रसाद, केन्द्रीय महामंत्री देवेश उपाध्याय, माला रावल, मनोज साहू, चन्द्र सिंह जैन, प्रदीप गौड़, विजय रेड्डी, राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष मनोज सिंह, महामंत्री रामजी तिवारी, अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद मुक्ता मकानी, रजनी ठुकराल, हेमन्त त्रिवेदी, कृष्णा, सुरेन्द्र नौटियाल, विरेन्द्र अधिकारी, अनिल भारद्वाज, अशोक गुप्ता, सुभाष जोशी, विजेन्द्र सिंह नेगी, कृपाल नेगी, रोशन रावत, संजय बजरंगी, अकुंश पंडित आदि उपस्थित रहे।