उत्तराखंड: पत्नी से वीडियोकॉल करते हुए युवक ने खुद को मारी गोली, घटनास्थल से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

 

रुद्रपुर । ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से वीडियोकाॅल पर बात करते समय तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन और पड़ोसियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अंदेशा है कि पत्नी से किसी विवाद के बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया होगा। समीर अधिकारी (40) ट्रांजिट कैंप के शिवनगर में अपने परिवार के साथ रहता था। उसका स्वयं का व्यवसाय था। सोमवार को पत्नी मीनू दो बच्चों दीपंग और साक्षी के साथ आदर्श इंदिरा बंगाली काॅलोनी स्थित अपने मायके चली गई थी। समीर घर की दूसरी मंजिल में बने स्टोर रूम में गया और दरवाजा बंद कर तमंचे से सिर पर गोली मार दी। पड़ोस में रहने वाले समीर के बड़े भाई रविंद्र अधिकारी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वह और परिजन स्टोर रूम पहुंचे। उन्होंने बंद दरवाजे को तोड़कर भीतर दाखिल हुए तो समीर लहूलुहान पड़ा था। रविंद्र ने बताया कि भाई ने खुद को गोली क्यों मारी, इसकी जानकारी नहीं है। उसका परिवार में किसी से कोई मनमुटाव नहीं था। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से बरामद तमंचे के साथ ही खोखे पर उसका नाम लिखा हुआ था। एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि मोबाइल हिस्ट्री से पता चला है कि घटना के समय समीर अपनी पत्नी से वीडियोकाॅल पर बात कर रहा था। मृतक की पत्नी से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share