शहीद सुखदेव बचपन से ही शहीद भगत सिंह की तरह भारत माता की आजादी का सपना अपने मन में संजोए थे, रुड़की में सादगी से मनाई गई शहीद सुखदेव थापर की जयंती

रूड़की । देश की स्वतंत्रता के क्रांतिकारी शहीद सुखदेव सिंह थापुर के जयंती वर्ष पर मानवाधिकार ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तत्वावधान में शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई।वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने शहीद सुखदेव सिंह थापुर के स्वतंत्रता क्रांति के क्रांतिकारी जीवन चरित्र पर व्याख्यान रखते हुए कहा कि शहीद सुखदेव बचपन से ही शहीद भगत सिंह की तरह भारत माता की आजादी का सपना अपने मन में संजोए थे।अंग्रेजी हुकूमत के हुक्मरानों द्वारा लाला लाजपत राय पर लाठीचार्ज करने बाद शहीद सुखदेव ने देश से अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। शहीद भगत सिंह के मार्गदर्शन में भारत माता को स्वतंत्र कराने के लिए देशभक्त चंद्रशेखर आजाद व शहीद राजगुरु के साथ मिलकर क्रांति की लड़ाई लड़ अंगेजी सल्लनत के हुक्मरानों की षड्यंत्रकारी नीतियों का शिकार हो शहीद भगत सिंह,राजगुरु के साथ फांसी पर चढ़ बलिदान की गाथा लिख डाली थी।भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पंकज नन्दा ने भी शहीद सुखदेव के क्रांतिकारी जीवन पर चर्चा की।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता भाजपा सुबोध कुमार शर्मा,अधिवक्ता सुनील कुमार गोयल,आशीष पंडित,रविंदरपाल वर्मा,सचिन गोंड़वाल, समाजसेवी अनुज आत्रेय,अनिल वर्मा,सुधीर चौधरी,नरेश कुमार,सोनू गुज्जर,मदन श्रीवस्तव,राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share