भाजपा नेता रचित अग्रवाल के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचे लोग व व्यापारी, सरचार्ज लिए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर किया हंगामा
भगवानपुर । कस्बे के लोगों व व्यापारियों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान के नाम पर सरचार्ज लिए जाने का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा किया बाद में अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर वापस लौटे गौर तलब है कि गुरुवार दोपहर बाद कस्बे के ग्रामीण भाजपा नेता रचित अग्रवाल के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर स्वच्छता के नाम पर सर चार्ज लेने पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया साथ ही ग्रामीणों ने सफाई के नाम पर भी राशिद काटी जा रही है लेकिन साफ सफाई नहीं हो पा रही है। जिसमें कस्बे के व्यापारियों ने भी स्वच्छता के नाम पर सर चार्ज लिए जाने का विरोध किया साथ ही सफाई न किए जाने का आरोप भी लगाया साथ ही उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था बहुत ही दयनीय स्थिति में है। जब तक ग्रामवासी व व्यापारी संतुष्ट नहीं हो पाते तब तक कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा। हंगामा होता देख नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया साथ ही ग्रामीणों व व्यापारियों ने ज्ञापन देकर कस्बे की समस्याओं से भी अवगत कराया जिस पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मोहन सिंह बिनोला ने आश्वासन दिया कि जब तक चुनाव नहीं होते तब तक कोई रसीद या कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा जिस पर ग्रामीण शांत हो वापस लौटे इस अवसर पर। रचित अग्रवाल, मोहित यादव, अंकुर अग्रवाल, सुरेंद्र वर्मा ,मनीष अग्रवाल, हिमांशु, सरवन अग्रवाल, नितिन गर्ग ,पवन कुमार, पवन कुमार, सूरज मिश्रा, भूरा , अमजद ,सलमान, गुद्दा, सुनील प्रजापति, नौशाद, विनय कुमार, अमित कुमार ,राजेंद्र समेत 50 से अधिक ग्रामीण व्यापारी मौजूद रहे।