बीडी इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय कला महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन, भगवानपुर ब्लॉक क्षेत्र के कई स्कूलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग

भगवानपुर । भगवानपुर ब्लॉक स्तरीय कला महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भगवानपुर ब्लॉक क्षेत्र के कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। गीत,संगीत वादन, नृत्य कला समेत कई प्रतियोगिताओं में बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर के बच्चों का दबदबा रहा। गुरुवार सुबह कस्बा भगवानपुर स्थित बी डी इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय कला महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि अनेक कलाओं में पारंगत युवाओं के लिए रोजगार व सम्मान दोनों के दरवाजे खुल जाते है। उन्होंने प्रतियोगिताओं के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। प्रधानाचार्य संजय कुमार गर्ग ने बताया कि भगवानपुर, चुड़ियाला, डाडाजलालपुर, बुग्गावाला, सिकंदरपुर भैसवाल समेत आठ से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है। संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य, थिएटर ,दृश्य कला पारंपरिक कहानी प्रस्तुतीकरण ब्लॉक स्तरीय कला महोत्सव

प्रतियोगिता के भाग हैं।उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं दिनांक 8 नवंबर 2024 को जिला स्तरीय कला उत्सव में प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तरीय कला उत्सव ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। आज आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में संगीत गायन में बी डी इंटर कॉलेज से जैद प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पर बुग्गावाला से अनुराधा रही है। संगीत वादन में चुड़ियाला की छात्राए रचना, एकता, वंशिका, रिया ,आयुषी प्रथम स्थान पर रही है। नृत्य कला प्रतियोगिता में बी इंटर कॉलेज से छवि प्रथम स्थान पर रही है। दृश्य कला प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान पर बी डी इंटर कॉलेज की प्रिंस कटारी ने बाजी मारी। उधर दृश्य कला प्रतियोगिता में इल्म मिर्जा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बुग्गावाला वाला प्रथम स्थान तथा राधिका बी डी इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रही है। पारंपरिक कहानी वाचन प्रतियोगिता में बी डी इंटर कॉलेज की शादिया प्रथम स्थान पर व द्वितीय स्थान पर चुड़ियाला से राधिका रही है। निर्णायक मंडल में शिक्षक राधेश्याम, मांगेराम व शिक्षिका कंचन मल्होत्रा रहे। कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन डॉ विजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती कल्पना सैनी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर पुष्पराज सिंह , संजय पाल, शालिनी मनी, पारुल देवी रजत बहुखंडी नेत्रपाल, कल्पना सैनी, मानसी, रंजीता कौर,ओमपाल सिंह , सुरेश, आरती त्यागी, निखिल अग्रवाल , सैयद त्यागी, बृजमोहन समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *