किशनपुर जमालपुर गांव में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में निकली हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया शोभायात्रा का स्वागत

भगवानपुर । किशनपुर जमालपुर गांव में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा का शुभारंभ शिव मंदिर से किया। पूरे गाँव का भ्रमण करने के बाद शोभायात्रा का समापन शिव मंदिर पर किया गया। शोभायात्रा में युवा भगवान श्रीराम व भगवान हनुमान जी के जयकारों के साथ नृत्य करते एक-दूसरे पर सतरंगी गुलाल की बौछार कर आगे बढ़ रहे थे। गांववासियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल रुड़की के जिला मंत्री दिग्विजय सिंह सैनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सभी ने सहयोग करते हुए प्रतिभाग किया। शोभायात्रा का जगह-जगह पर लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष संजय बजरंगी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अकुंश पंडित, समाजसेवी रणविजय सिंह सैनी, जिला महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के बाबी प्रजापति, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील महामंत्री अमन प्रजापति, जिला सह मीडिया प्रभारी भगवती प्रसाद, विनित सैनी, हितेश सैनी, बंटी प्रधान, रोहित सैनी, रुस्तम सैनी, रोहित ठाकुर, सौरभ ठाकुर, मयंक कश्यप, विशाल सैनी, अंकुर सैनी, पंकज सैनी, काका सैनी, संदीप सैनी, लाला सुनील, हर्षित सैनी, नितेश सैनी, संजय सैनी, कन्हैया, रविन्द्र सैनी, अकुंश सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share