डाडा जलालपुर गाँव में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया, शांति व्यवस्था को लेकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहा
भगवानपुर । डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गांव में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। शांति व्यवस्था को लेकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहा। शनिवार सुबह गांव में स्थित बालाजी मंदिर से शुरु होकर शोभायात्रा हसनपुर मदनपुर, फ़र्कपुर होते हुए वापस डाडा जलालपुर मन्दिर में समाप्त हुई। भक्तों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान जगह जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया।
शनिवार को शोभायात्रा का भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभगवान सैनी और पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान जी आशीर्वाद सब पर बना रहे और सभी के घरों मे सुख समृद्धि खुशाली बनी रहे। इस मौके पर इमलीखेड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष मनोज सैनी, डाडा पट्टी के प्रधान रोहिताश सैनी, बहबलपुर के प्रधान कन्हैया, राजीव सैनी, सोहित सैनी, पवन प्रधान, सौरभ सैनी, मोहित सैनी, रमेश सैनी, प्रकाश सैनी, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।