अभिजीत भंडारी बने वेद माता गायत्री टैक्सी एसोसिएशन के प्रधान, बोले-एसोसिएशन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मनोयोग से करेंगे कार्य
हरिद्वार । वेद माता गायत्री टैक्सी एसोसिएशन शांतिकुंज की कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से अभिजीत भंडारी को प्रधान और पंकज काम्बोज को उपप्रधान बनाया गया। भंडारी ने कहा कि वह एसोसिएशन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मनोयोग से कार्य करेंगे। इसी तरह प्रशान्त राठी को सचिव, सतीश बर्थवाल के उपसचिव, मनीष कौशल को कोषाध्यक्ष, वालेश्वर शर्मा को प्रमुख, सुरेश चौधरी को उपकोषाध्यक्ष तथा गिरीश शर्मा, अरूण वर्मा, मोहित चौहान, जितेन्द्र भंडारी, विशाल सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। संरक्षक मंडल में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, निर्वतमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी, विदित शर्मा और धर्मेंद्र परिहार को रखा गया है।