उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आंसर-की पर मांगी तीन सितंबर तक आपत्ति
हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यदेशक, सर्वेयर शिशिक्षु (फौरमेन अनुदेशक) परीक्षा-2023 (क्स्तुनिष्ठ प्रकार) के वैकल्पिक विषयों (सिविल, यांत्रिक, विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर, रेफ्रीजरेशन और एयर कन्डीशनिंग, ऑटोमोबाईल इन्जीनियरिंग) की चारों सीरीज (ए,बी, सी और डी ) की आंसर-की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आंसर-की ऑब्जेक्शन के लिए दिए गए लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार 28 अगस्त से तीन सितम्बर 2024 तक दर्ज करा सकते हैं।