रुड़की में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पतालों में छापेमारी, दो अस्पताल सील
रुड़की । प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में छापेमारी की। इस दौरान दो अस्पतालों में भारी अनियमितता मिलने पर उन्हें सील कर दिया गया। इसके साथ ही अन्य अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बताया कि लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी रुड़की में कुछ अस्पताल फर्जी रूप से चलाए जा रहे हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर कई अस्पतालों में छापेमारी की गई है। जिसमें जीवन उपकारागार के सामने स्थित ज्योति अस्पताल में मौजूद कर्मी कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाए उसमें चिकित्सक भी उपलब्ध नही थे अस्पताल में भर्ती मरीजों को सिविल अस्पताल में रेफर करने के साथ अस्पताल को सील कर दिया है। वहीं उसके साथ ही एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापेमारी की जिसमें भी कई अनियमिताएं मिली जिसे नोटिस जारी करने के आदेश ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिए। इसके बाद आजाद नगर चौक के समीप स्थित मेडविन हॉस्पिटल में टीम पहुंची जहां वार्ड बॉय मरीजों का उपचार कर रहा था और चिकित्सक के नाम पर कोई भी शख्स मौजूद नहीं था। इतना ही नहीं अस्पताल में बाकायदा आईसीयू भी बनाया गया था लेकिन आईसीयू के लिए कोई चिकित्सक अस्पताल में मौजूद स्टाफ नहीं बता पाया वही अस्पताल में भारी खामियां देखते हुए इसे भी सील करने के आदेश ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिए हैं फिलहाल कार्रवाई जारी है।