शादी के छह माह बाद ही नव विवाहिता ने फांसी लगा की खुदकुशी, पति से चल रही थी अनबन, पुलिस ने पीएम के लिए शव भेजकर घटना की जानकारी में जुटी
ज्वालापुर। ज्वालापुर के धीरवाली क्षेत्र में एक नव विवाहिता ने अपनी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रथम दृष्टया पति-पत्नी के बीच अनबन की बात सामने आई है। छह माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी।पुलिस के मुताबिक, धीरवाली क्षेत्र में एक नव विवाहिता का शव उसके कमरे में फांसी पर लटका मिला। सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर घटना की जानकारी जुटाई। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि छह माह पहले ही नवविवाहिता की शादी हुई थी। शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन होने की बात सामने आई है। विवाहिता के मायके वालों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।