शहरी विकास मंत्री पर लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच की मांग, श्री ब्राह्मण सभा ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, कहा आर्य समाज द्वारा प्रतिष्ठित संस्था है गुरूकुल महाविद्यालय

हरिद्वार । देवभूमि सिविल सोसायटी व श्री ब्राह्मण सभा ने संयुक्त रूप से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर उपवास कर धरना देकर भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। धरने में कई संत व सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। दोनों संस्थाओं द्वारा इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया। इस दौरान देवभूमि सिविल सोसायटी के जेपी बड़ोनी ने कहा कि गुरूकुल महाविद्यालय प्रकरण में भाजपा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने शहरी विकास मंत्री पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने संबंधी गंभीर आरोप लगाए हैं। सत्ताधारी दल के विधायक द्वारा अपनी ही सरकार के मंत्री पर लगाए गए आरोपों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। जिससे जनता को सच पता चल सके। श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि गुरूकुल महाविद्यालय आर्य समाज द्वारा प्रतिष्ठित संस्था है। गुरूकुल महाविद्यालय को लेकर वर्तमान में चल रहे विवाद में विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द ने प्रैसवार्ता करके शहरी विकास मंत्री पर भूमाफियाओं को संरक्षण देकर गुरूकुल महाविद्यालय पर कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। स्वामी यतीश्वरानन्द ने राज्य सरकार से पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। लेकिन राज्य सरकार उनकी मांग को अनदेखा कर रही है। राज्य सरकार द्वारा अभी तक सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं की गयी है। भाजपा विधायक द्वारा अपनी ही पार्टी के मंत्री पर लगाए गए आरोपों की सच्चाई जनता जानना चाहती है। ऐसे में जनहित को शहरी विकास मंत्री पर लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच अवश्य करायी जानी चाहिए। स्वामी विश्वानन्द सरस्वती ने कहा कि आर्य समाज द्वारा स्थापित गुरूकुल महाविद्यालय ने देश को प्रतिष्ठित विद्वान दिए हैं। ऐसे प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान को कब्जाने का प्रयास निंदनीय है। आर्य समाज की इस धरोहर को बचाने के लिए सरकार को सीबीआई से तुरंत जांच कराने के आदेश देने चाहिए। इस अवसर स्वामी अग्निवेश, स्वामी मुनिश्वरानन्द, स्वामी सत्यमुनि, स्वामी शिवमुनि, स्वामी मुनिदेव, स्वामी राजपाल मुनि, स्वामी अभयानंद, स्वामी भंवर मुनि, स्वामी देव मुनि, राकेश चैधरी, दीपक शर्मा, दिलीप शर्मा, रोहित शर्मा, इकबाल सिंह, सोनू अरोड़ा, अश्वनी सैनी, राकेश बालियान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share