नगर निगम बोर्ड की बैठक में 99 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पास, 500 से अधिक विभिन्न प्रस्ताव भी ध्वनिमत से पारित
रुड़की । नगर निगम बोर्ड की प्रथम बैठक में 99 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पास होने के साथ ही 500 से अधिक विभिन्न प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हुए हैं। बैठक में थोड़ा गहमागहमी भी रही। मेयर गौरव गोयल ने आपसी तालमेल से नगर के विकास करने की बात कही। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने संपूर्ण विकास के लिए एकजुटता पर जोर दिया । झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की कार्यशैली को लेकर पार्षद थोड़ा असहज दिखे। जबकि पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने सभी को साथ लेकर विकास का एजेंडा लागू करने की बात कही। बैठक में मेयर गौरव गोयल के अलावा शहर विधायक प्रदीप बत्रा,देशराज कर्णवाल तथा हाजी फुरकान अहमद के साथ ही नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम सिरोही,निर्माण विभाग के जेई जगदीश प्यारेलाल,गिरधर गोपाल, अरविंद कुमार तथा पार्षदगण अंजू देवी, राजेश्वरी देवी,रविंदर खन्ना, देवकी जोशी,राखी शर्मा, पूनम देवी,मयंक पाल,दया शर्मा,वीरेंद्र गुप्ता,प्रमोद पाल,विवेक चौधरी,सचिन चौधरी,डा.नवनीत शर्मा,हेमा देवी,नीतू शर्मा,अंकित चौधरी,मीनाक्षी तोमर,हेमा बिष्ट,गीता रानी,राजेश, विनीता रावत,शिवानी, धीरज सिंह,सपना धारीवाल,पंकज सतीजा, राकेश गर्ग,शक्ति राणा, अनूप सिंह राणा,धीरज पाल,चारुचंद्र,चंद्रप्रकाश बाट,आशीष अग्रवाल, संजीव राय,मोहसिन अल्वी, रेशमा परवीन,तबरेज अली, नितिन त्यागी,मंजू भारती, सुधीर पाल,मनोज कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस बीच बोर्ड बैठक में आये एक प्रस्ताव में मांग उठाई गयी कि निगम के जो कर्मचारी तहबाजारी करते हैं उनकी तनख्वाह डेढ़ से दो लाख प्रतिमाह जाती है। इसलिए तहबाजारी बन्द की जाए। वहीँ बोर्ड में तहबाजारी जारी रखने की बात बोर्ड सदस्यों और मेयर ने कही। इसके बाद एसएनए ने कहा कि निगम के आय के स्रोत जरूरी है । इसलिये तहबाजारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब टाउन वेंडिंग कमेटी बन जाएगी तो उनसे लाइसेंस शुल्क आ जायेगा और तहबाजारी उसके बाद बन्द हो जाएगी। बता दें कि जब नगर निगम बोर्ड बैठक शुरू हुई तो झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने अपनी बात रखना शुरू कर दी। इस पर पार्षदों ने एतराज जताया तो मेयर ने कहा है कि पहले सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित बातें रखेंगे। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से संबंधित गांव के प्रस्तावों पर सलेमपुर क्षेत्र के पार्षद धिराज सिंह झबरेड़ा विधायक से काफी देर तक उलझे रहे। उन्होंने कहा कि विधायक अपनी निधि से क्षेत्र में कार्य करवाएं और निगम की ओर से क्षेत्र में अलग कार्य हो ही रहे हैं। इस पर विधायक ने कहा कि पार्षद सलेमपुर क्षेत्र में कार्य नही होने देना चाहते और वह इस मामले में सलेमपुर के लोगों को इकठ्ठा कर इसका विरोध कराऊंगा। इस पर मेयर ने हस्तक्षेप कर विधायक झबरेड़ा और पार्षद को शांत किया। वहीं इसी दौरान दौरान महिला पार्षद स्वाति चौधरी ने बोर्ड सदस्यों को सभ्यता और शालीनता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि सभ्य तरीकें से अपनी बात रखें न की आक्रामकता दिखाएं। बोर्ड की बैठक में ब्लैक रसीद की बात भी उठी। नगर निगम द्वारा पुरानी तहसील वार्ड के एक घर मे ब्लेंक रसीद भेज दी गयी जिस पर अधिकारियों के साइन तो थे लेकिन पैसे नही लिखे हुए थे। मेयर ने इस मामले में जांच समिति गठित करने की बात कही। एसएनए ने कहा कि इस मामले में कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। रुड़की में एक प्रस्ताव के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सरकार से बजट के लिए निगम की अपनी इनकम भी होनी जरूरी है। अगर सरकार से बजट चाहिए तो निगम की इनकम भी बढ़ानी होगी। इस दरमियान प्रस्ताव संख्या 13 के माध्यम से नई गाड़ी खरीदने की बात कही। मेयर ने अपनी गाड़ी को सात साल पुरानी होने के साथ खराब होने की बात कही। इस पर अनूप राणा ने आपत्ति जताई। पार्षद विवेक चौधरी ने कहा कि इनोवा गाड़ी 18 लाख से शुरु होकर 26 लाख तक है इसलिए निगम के वजट पर रहम करते हुए कम कीमत की गाड़ी ही खरीदी जाए। कुछ पार्षदों ने पुरानी गाड़ी पार्षदों को देने की बात कही। नगर निगम की कई दुकानों का किराया अब तक डेढ़ सौ से दो सौ रुपए है प्रस्ताव में मांग की गई कि दुकानों का किराया बाजार की कीमतों के अनुसार किया जाए। मेयर ने कहा कि सिविल लाइंस में भूमि लीज पर है और कई लोगों ने निगम से किराए पर लेकर आगे अधिक रेट पर किराए पर दी गयी है। इसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ भूमाफिया इसका गलत फायदा उठा रहे हैं और वह किसी से नही दबेंगे। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य केवल निगम की सम्पत्ति को बचाना और निगम की आय बढाना है। बाद में किराए में वृद्धि करते हुए एक रुपए से 499 की जगह अब एक हजार लिया जाएगा। 500 से 999 तक का किराया 1800 लिया जाएगा।1000 से 1999 वाली दुकान का किराया तीन हजार और 2000 से अधिक वाली दुकान का किराया 4000 किया गया।
रामनगर की दुकानों की फिर से होगी नीलामी
रुड़की । रामनगर टंकी के समीप पहली मंजिल की 23 दुकानों की नीलामी हाइकोर्ट के निर्देशानुसार की जाएगी। बोर्ड में प्रस्ताव पास हुआ कि नीलामी प्रक्रिया में वर्तमान में कब्जाधारी दुकान स्वामियों को वरीयता दी जाए। रुड़की के चालीस वार्डों में सफाई बूथ बनेंगे। जिसमें क्षेत्र के सभी 13 सफाई कर्मचारियो के नाम होंगे साथ ही बायोमेट्रिक मशीन होगी। और पार्षदों को उनकी मोनिटरिंग दी जाएगी। इसके लिए मेयर ने एक माह का समय मांगा। तब तक नए क्षेत्रो में सप्ताह में एक या दो दिन सफाई की जाएगी।विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि जब तक पाडली और रामपुर का कोई फैंसला नही आता तब तक उन क्षेत्रों में सफाई आदि सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने कहा सफाई आदि की व्यवस्था सभी को चाहिए। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्रों में साढ़े तीन करोड़ के विकास कार्य करवाएं हैं। उन्होंने विधायक प्रदीप बत्रा और फुरकान अहमद की ओर इशारा करते हुए कहा किसी विधायक ने इतने कार्य नही करवाये। झबरेड़ा विधायक ने कहा कि उन्होंने रुड़की और कलियर विधानसभा क्षेत्र में भी कार्य किये इसके बाद कलियर विधायक फुरकान अहमद भड़के और कहा कि बोर्ड को भ्रमित न करें। पार्षद शक्ति राणा ने कहा कि झबरेड़ा विधायक द्वारा बताए गए कार्य पूरे नही हुए। पार्षदों ने तंज कसा की झबरेड़ा विधायक क्या यहां अपने काम गिनवाने आएं हैं। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कार्यों का गुणगान नही करना चाहिए । किये हुए कार्य अपने आप ही नजर आते हैं। इस पर पार्षदों ने टेबल थपथपा कर शहर विधायक की तारीफ की।