शादी के रिश्ते से नाराज युवती ने लगाई फांसी, बेटी के आत्मघाती कदम से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने मौका मुआयना कर शुरू की जांच
रामनगर । परिजनों द्वारा शादी का रिश्ता किए जाने से खफा युवती फांसी पर झूल गई। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने शादी तय करने से आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर लाया गया। पीरुमदारा गांव के अंतर्गत शिवपुर टांडा निवासी भगवान दास की पुत्री बबीता की शादी का रिश्ता स्वजनों द्वारा पूर्व में कर दिया गया था। रिश्ता होने से बबीता नाराज चल रही थी। उसने स्वजनों को रिश्ता करने पर एतराज भी जताया था। गुरुवार को उसने घर में स्वजनों की गैर मौजूदगी में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर स्वजन घर पहुंचे तो बेटी को फांसी पर लटका देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारा। चिकित्सालय लाने पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक बबीता के पास से मिले सुसाइड नोट मिला है। जिससे यह पता लग रहा है कि स्वजनों द्वारा बबीता का रिश्ता तय किया गया था। लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती थी। जिसको लेकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।