फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घपले में पुलिस ने एलएलबी के छात्र को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
रुड़की । फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घपले में पुलिस ने एलएलबी के छात्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक फोन भी बरामद किया है। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने प्रेसवार्ता कर बताया कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा घपले का मंगलौर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। ओजस्व करियर कोचिंग सेंटर गुरुकुल नारसन संचालक मुकेश सैनी निवासी हरचंदपुर थाना मंगलौर को 21 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पौड़ी पुलिस ने रुड़की से लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी कुलदीप राठी को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि पूरे प्रकरण में अन्य लोगों ने भी भूमिका निभाई है।
पुलिस को सूचना मिली की घपले में शामिल एक आरोपी ढंडेरा फाटक के पास मौजूद है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक अभ्यर्थी से पांच लाख रुपये परीक्षा में नकल के लिए लेते थे। कोचिंग सेंटर संचालक मुकेश सैनी के साथ मिलकर नकल कराई थी। एसएसपी ने बताया कि शाहनवाज पुत्र मुन्नू उर्फ शमशाद निवासी टोडा कल्याणपुर को रुड़की से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी शाहनवाज धनौरी के एक प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। आरोपी के कब्जे से एक फोन बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ लक्सर अविनाश वर्मा, उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा, मनोज नौटियाल, नसीबुद्दीन, बलवीर सिंह, हरिओम, संजय, उत्तम, मनोज मलिक, सीआईयू प्रभारी रविंद्र कुमार, देवेंद्र भारती, अशोक, रविंद्र खत्री और महिपाल शामिल रहे।