आर.पी.एस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने कहा शिक्षा सबके लिए जरुरी
भगवानपुर । हाल्लूमजरा गांव वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्यअतिथि के रुप में पहुंची भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बच्चों को शिक्षा के प्रति कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने का आह्वान किया तथा कहा कि शिक्षा ही उन्नति व तरक्की का एकमात्र ऐसा माध्यम है जो राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जा सकता है। इस दौरान अमित कुमार, संजीव सैनी, विपिन सिंह, अरविंद, बब्लू, राकेश जी, राजेश, मुकेश कुमार, राजेश सैनी आदि लोग मौजूद रहे।