बिजली का तार ठीक करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आसपास के लोगों ने कराया मामला शांत
रुड़की । पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड़ कला गांव में घर के पास एक युवक बिजली के तारों पर डंडा मारकर तार ठीक कर रहा था तो दूसरे पक्ष ने उसका विरोध किया। इसी बीच दोनों पक्षो में कहासुनी हो गई। इसके बाद तार ठीक कर रहे युवक ने पोल पर लगे केबिल के तारों को तोड़ दिया। इसके बाद दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। जबकि एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल का कहना है कि एक पक्ष की ओर से तहरीर आई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर ,लक्सर गांव निवासी शेर सिंह की पत्नी सुषमा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया विगत नौ फरवरी को वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान गांव के चमन पुत्र तुंग्गल अपनी पत्नी मेंमता और बेटे सचिन के साथ उसके घर में घुसे और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने महिला के सोने के कुंडल, चांदी की पाजेब और घर में रखी पांच हजार रुपये की नकदी भी छीन ली। पुलिस ने तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।