भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में सड़क का उद्घाटन, प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश और सभासद प. मांगेराम ने किया उद्घाटन, कहा वार्ड का विकास कराना प्राथमिकता, लोगों के अनुरूप किए जा रहे हैं विकास कार्य
भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में 1.42 लाख लागत से सड़क का उद्घाटन किया गया । शुक्रवार भाजपा प्रदेश महामंत्री महामंत्री सुबोध राकेश एवं सभासद प. मांगेराम ने फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। हमारी कोशिश यही है कि कोई भी वार्ड में सड़क एवं जल निकासी हम प्राथमिकता के आधार पर उसको सही कर रहे हैं। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि मांगेराम ने कहा कि वार्ड का विकास प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों की समस्याओं का निस्तारण हो रहा है। इस मौके पर अरविंद चेयरमैन, हरि सिंह, संदीप, अरविंद खटीक, भूपेंद्र जोगिंदर, राजकुमार, सुभाष कश्यप सागर, इरफान अली, सुनील बंसल मंडल अध्यक्ष , इनाम अली,शुभम पंडित, घासीराम, श्रवण कुमार,नेपाल सिंह,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।