शहर विधायक प्रदीप बत्रा की प्रस्तावित सीएम घोषणाओं का एचआरडीए के सचिव ने स्थल निरीक्षण किया
रुड़की । एचआरडीए सचिव और नगर निगम अधिकारियों ने शहर विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा की गई घोषणाओं के कार्यों के स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पड़ाव में बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग और घाटों के सौंदर्यीकरण वाले स्थलों का निरीक्षण किया। सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सभी कार्यों को जल्द शुरू कर दिया जाएगा। पिछले वर्ष नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक प्रदीप बत्रा की मांग पर मुख्यमंत्री ने शहर के लिए कई घोषणाएं की थी। जिसमें गंगा घाटों का सौन्दर्यीकरण, नगर निगम की पड़ाव स्थित मल्टीस्टोरी पार्किंग और सोलानी पार्क का जीर्णोंद्धार आदि के कार्य शामिल थे। मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले कार्य जल्द शुरू होने जा रहे हैं ।जिसके लिए एचआरडीए सचिव हरवीर सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ होने वाले निर्माण कार्यों के लिए चिह्नित स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुरानी तहसील स्थित पड़ाव की भूमि पर डबल स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी जिसके लिए आठ करोड़ से अधिक का बजट था, लेकिन अब इसका बजट थोड़ा और बढ़ जाएगा। इसके साथ ही गणेशपुर पुल से लेकर नगर निगम पुल तक दोनों ओर घाटों का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुम्भ निधि में करीब दस लाख से अधिक लागत से सोलानी पार्क का जीर्णोंद्धार कार्य के लिए भी मेलाधिकारी की स्वीकृति मिल चुकी है। इसका भी कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इस दौरान नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, जेई जगदीश प्यारेलाल सहित एचआरडी के सहायक अभियंता पंकज पाठक आदि मौजूद रहे। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि और भी अन्य कार्य जल्द स्वीकृत होने वाले हैं। जो दो पुल स्वीकृत हैं उनका कार्य भी जल्द शुरू कराए जाने के प्रयास हो रहे हैं। उनकी कोशिश है कि रिंग रोड भी जल्द से जल्द स्वीकृत हो। उन्होंने माना है कि जब तक रिंग रोड नहीं बनेगी तब तक शहर के नागरिकों को जाम की समस्या से पूरी तरह निजात नहीं मिल सकेगी। उन्होंने यह भी बताया है कि गंग नहर पर एक और स्टील गार्डर सस्पेंशन ब्रिज स्वीकृत कराने पर विचार हो रहा है। इसके लिए साइट का चयन किया जा रहा है।