अवैध संबंधों के चलते दोस्त ने की थी दीपक की हत्या, कनखल पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, आरोपी रवि को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार । होली के दिन राजा गार्डन में मृत मिले दीपक की हत्या उसके दोस्त रवि ने की थी। कनखल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए रवि को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कनखल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए थाना अध्यक्ष कनखल विकास भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रवि कुमार इन्द्रसिंह निवासी गणपति धाम फेस-3 जगजीतपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि रवि के दीपक की पत्नि से अवैध संबंध थे। इसी को लेकर होली के दिन दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद में रवि ने दीपक के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष विकास भारद्वाज भी मौजूद रहे। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई चन्द्रमोहन सिंह, संदीप चैहान, आनन्द मेहरा, कांस्टेबल पंकज रावत, नरेंद्र सिंह, सुनील दत्त, पंकज देवली आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि होली के दिन राजा गार्डन में खाली प्लाॅट में झाड़ियों में एक शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान दीपक पुत्र हरि सिंह निवासी विष्णुगार्डन कनखल के रूप में हुई थी। दीपक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या की गयी थी। मृतक के भाई की और मे पुलिस में हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया गया था।