आंगनबाड़ी केंद्रों पर 31 मार्च तक बच्चों की छुट्टी, कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए बाल विकास विभाग ने निर्देश दिए
रुड़की । कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए बाल विकास विभाग ने इस बार आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी 31 मार्च तक बच्चों की छुट्टी कर दी है। ऐसा पहली बार हुआ है जबकि सरकारी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अवकाश रखा गया है। लक्सर के सीडीपीओ धर्मवीर सिंह ने केंद्रों की छुट्टी की पुष्टि की है।