उत्तराखंड का लोकपर्व है फूलदेई, सीएम आवास में बच्चों ने देहरी पर फूल बिखेरे, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बच्चों के साथ मिलकर लगाया पेड़, प्रदेशवासियों से भी की पेड़ लगाने की अपील
देहरादून । उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई काफी लोकप्रिय है। इस दिन छोटे बच्चे प्रकृति के साथ सुख-शान्ति और समृद्धि की शुभकामनाएं लेकर घरों की देहरी पर फूल डालते है। शनिवार को सीएम आवास में बच्चों ने देहरी पर फूल बिखेरे। बच्चियों ने हाथों में आकर्षक फूलों की छोटी-छोटी टोकरियां थीं। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बच्चों के साथ मिलकर पेड़ लगाया और प्रदेशवासियों से भी पेड़ लगाने की अपील की।मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोकपर्व फुलारी पर नन्ही बच्चियां जब देहरी पर फूल डालती हैं और सभी के कल्याण की कामना करती हैं, तो यह सर्वे भवंतु सुखिनः की हमारी महान सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाता है। फूलदेई प्रकृति से जुड़ा पर्व भी है, इसलिए इस अवसर पर वृक्षारोपण अवश्य करें।