मोंटफोर्ट स्कूल में संस्थापक दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, मेधावी किए सम्मानित, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने समां बांधा

रुड़की । मोंटफोर्ट स्कूल में संस्थापक दिवस में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य एलबर्ट एब्राहम व उपप्राचार्य बीनू चेरियान , सिस्टर संभना मैरी, सिस्टर प्रिया व विद्यालय के समन्वयक व समन्वयकों द्वारा संत मोंटफोर्ट की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर छात्र 2018 19 के सभी कक्षाओं के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रति साली विद्यार्थियों को प्राचार्य एवं संरक्षक के द्वारा पुरस्कार प्रमाण पत्र तथा मेडल वितरित करके सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय में संरक्षक स्पाॅन्सर्स, अनम का विजेता विद्यार्थियों के अभिभावकों को भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य एलबर्ट एब्राहम नए विद्यालय के संस्थापक संत मोंटफोर्ट के जीवन उद्देश्य का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वह संत मोंटफोर्ट के जीवन से प्रेरणा लें तथा जीवन के उच्च आदर्शो को अपने जीवन में उतारने के लिए कृतसंकल्प है । उन्होंने कहा कि सूर्य अंधकार को चीरकर चारों और प्रकाश का साम्राज्य स्थापित करता है उसी तरह परिश्रम व्यक्ति ही विपरीत परिस्थितियों से लोहा ले कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं। उन्होंने विद्यालय में आए अभिभावकों व संरक्षकों ( स्पाॅन्सर्स ) को हार्दिक धन्यवाद दिया । प्रस्तुत कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत विद्यार्थियों को अपना आशीष देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में उपप्राचार्य बीनू चेरियान, सिस्टर संभना मैरी, सिस्टर प्रिया, विद्यालय के समन्वयक व समन्वयिएं, अध्यापकगण तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share