चार नाबालिग बच्चियों के अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बच्चियां सकुशल बरामद
हरिद्वार । चार नाबालिग बच्चियों के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर पुलिस ने बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया है। घटना में मुख्य आरोपी के साथ उसका एक नाबालिग साथी भी शामिल था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। विष्णु घाट पर फूल पत्ती बेचने वाले मनोज ने उसकी चार नाबालिग बेटियों के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि मनोज की झोंपड़ी के पास ही रहने वाला प्रवेश भी लापता है। जांच में पता चला कि प्रवेश मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है। बच्चियों की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया। लेकिन वह दिल्ली में पुलिस को नहीं मिला। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए उसके मोबाईल नंबर को सर्विलांस पर लगाया। लेकिन वह मोबाईल को बार बार बंद कर तथा लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। आरोपी प्रवेश की धरपकड़ के लिए मुखबिरों को भी लगाया गया। सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही पुलिस को शुक्रवार को बच्चियों के साथ उसके रूड़की रेलवे स्टेशन पर मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर बच्चियों को उसके चंगुल से छुड़ा लिया।एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि आरोपी प्रवेश बच्चियों का अपहरण कर उनसे भिक्षावृत्ति कराना चाहता था। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी, एसएसआई जगमोहन सिंह रमोला, एसआई पवन डिमरी, कांस्टेबल चंद्रशेखर भट्ट, राजेश बिष्ट, सुनील तोमर, हर्ष उनियाल, रोहित नौटियाल आदि शामिल रहे।